इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर फल और सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई. अतिक्रमणकारी और उनके समर्थक वहां अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान लोगों ने हंगामा किया. पुलिस को बल का प्रयोग कर अतिक्रमण हटाना पड़ा.
अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ जमकर हंगामा, लोगों ने फूलों की टोकरी में आग लगाई - हंगामा
देवी अहिल्याबाई होलकर फल और सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई. अतिक्रमणकारी और उनके समर्थक वहां अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई का विरोध किया.
प्रशासन द्वारा पहले भी अतिक्रमण चिह्नित कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद इंदौर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान मंडी सेट के पास बने अशोक परिडवाल के स्थायी निर्माण को हटाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ.
अतिक्रमणकारियों ने समर्थकों द्वारा जमकर हंगामा किया. जिसके चलते पुलिस को कई बार हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी और उसके समर्थक द्वारा फल-फूल की टोकरी में आग लगा दी. पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. पुलिस द्वारा लोगों को समझाइश दी गई. कार्रवाई के दौरान मौके पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और मंडी प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.