इंदौर।इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो जाने के बाद अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. वहीं महिला अपराधों को लेकर तो पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है. दरअसल, इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों पर शिकंजा कसा है, जिन्होंने 3 दिन पहले एक पब में युवती से साथ धक्का-मुक्की की. मामूली बात पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. युवती ने तुकोगंज पुलिस को शिकायत में बताया कि उसको व उसके साथियों को पीटा गया है.
महिला को जान से मारने की धमकी दी :मारपीट के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की है.आरोपी रणवीर नेकिया और हैप्पी उर्फ इरफान अली को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी हैप्पी शहर के न्यू पलासिया में रह रहा है. दोनों ही आरोपियों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और जबर्दस्ती की कोशिश के मामले न सिर्फ इंदौर, बल्कि अन्य जिलों में भी दर्ज हैं.