मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के पब में मारपीट करने वाले दो बदमाशों पर पुलिस ने रासुका के तहत कार्रवाई की - इंदौर के पब में मारपीट

इंदौर के एक पब में देर रात्रि को मामूली सी बात महिला से धक्का-मुक्की करने और उसके साथ आए लोगों से मारपीट करने के मामले में पुलिस दो लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. (Rasuka on two miscreants in Indore) (Two miscreants beat up in Indore's pub)

Two miscreants beat up in Indore's pub
दो बदमाशों पर पुलिस ने लगाया रासुका

By

Published : May 3, 2022, 7:43 PM IST

इंदौर।इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो जाने के बाद अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. वहीं महिला अपराधों को लेकर तो पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है. दरअसल, इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों पर शिकंजा कसा है, जिन्होंने 3 दिन पहले एक पब में युवती से साथ धक्का-मुक्की की. मामूली बात पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. युवती ने तुकोगंज पुलिस को शिकायत में बताया कि उसको व उसके साथियों को पीटा गया है.

महिला को जान से मारने की धमकी दी :मारपीट के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की है.आरोपी रणवीर नेकिया और हैप्पी उर्फ इरफान अली को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी हैप्पी शहर के न्यू पलासिया में रह रहा है. दोनों ही आरोपियों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और जबर्दस्ती की कोशिश के मामले न सिर्फ इंदौर, बल्कि अन्य जिलों में भी दर्ज हैं.

दो बदमाशों पर पुलिस ने लगाया रासुका

उज्जैन के सेवा धाम आश्रम में नाश्ते में मिला चना खाने के बाद बिगड़ी 6 लोगों की तबीयत, 2 की मौत 4 लोगों का इलाज जारी, 1 की हालत गंभीर

अपराधियों पर पुलिस सख्त :इंदौर पुलिस ने महिला सुरक्षा और आरोपियों की बुरी नियत को देखते हुए उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की है. तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करते हुए रासुका लगाई है. पुलिस का कहना है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

(Rasuka on two miscreants in Indore) (Two miscreants beat up in Indore's pub)

ABOUT THE AUTHOR

...view details