मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना परमिशन के निकाली बारात, कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ाईं धज्जियां - इंदौर न्यूज अपडेट

इंदौर जिले के छत्रीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के बारात निकालने वाले करोतिया परिवार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

police station
पुलिस थाना

By

Published : Sep 23, 2020, 2:11 PM IST

इंदौर।कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, इंदौर में प्रतिदिन संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसके बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसा ही मामला इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र से सामने आया है, जहां बिना अनुमति बारात निकाली गई. जानकारी लगते ही पुलिस ने परिवार पर कार्रवाई भी की है.

बिना अनुमति बारात निकालने पर पुलिस ने की कार्रवाई

कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन कोई कार्यक्रम करना भी है तो उसके पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. दरअसल, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक परिवार में शादी समारोह था, उन्होंने किराए का बैंड लिया और बारात में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए बारात निकाली, तभी छत्रीपुरा पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details