इंदौर(Indore)। विजय नगर थाना क्षेत्र में सिंडिकेट ऑफिस में दिनदहाड़े शराब व्यापारी अर्जुन ठाकुर पर गोली चलाने के बाद अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.पुलिस ने पहले चिंटु ठाकुर, हेमू ठाकुर गैंगस्टर सतीश भाऊ को नामजद आरोपी बनाया था. फरियादी के गृह मंत्री से गुहार लगाने के बाद एक एके सिंह , पिंटू भाटिया सहित अन्य लोगों के नाम भी प्रकरण में दर्ज किए हैं.पुलिस ने गैंगस्टर सतीश भाऊ को दिल्ली ले जाने के लिए पहले सात दिवसीय रिमांड मांगी थी. लेकिन पुलिस सतीश भाऊ को दिल्ली नहीं ले जा सकी. पुलिस का मानना है कि सतीश भाऊ से पूछताछ में महाराष्ट्र के कुछ कनेक्शन और कई आवेदन मिले हैं जिनकी तफ्तीश की जा रही है, सतीश भाऊ, चिंटु ठाकुर गोविंद ,गहलोत प्रमोद और रितेश को आज शनिवार कोर्ट के समक्ष पेश किया .जहां से अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया लेकिन चिंटु ठाकुर और सतीश भाऊ का 2 दिनों का रिमांड विजयनगर पुलिस को मिला है.
इंदौर गोलीकांड में अबतक पांच गिरफ्तार
इंदौर में गोली कांड के बाद पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है .जहां पिछले दिनों देखा गया कि पुलिस ने गैंगस्टर सतीश भाऊ से जुड़े उसके साथियों की एक सूची तैयार की थी. वही आहतों पर गेंगस्टर के गुर्गे अपना कब्जा जमाए हुए थे जिसको लेकर पुलिस ने मुहिम चलाते हुए गैंग से जुड़े उनके गिरोह पर कार्रवाई की.दूसरी तरफ फरार चल रहे आरोपियों को लेकर पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की है. शराब व्यवसाय से जुड़े एके सिंह और पिंटू भाटिया जैसे बड़े नाम अब तक पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं.
आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित
पुलिस ने सभी आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं इनाम की राशि बढ़ाने के लिए भी प्रतिवेदन डीआईजी कार्यालय भेजा गया है. दूसरी ओर चिंटु ठाकुर और गैंगस्टर सतीश भाऊ का पुलिस ने तीसरी बार न्यायालय से रिमांड मांगा है .इस बार कोर्ट ने चिंटू ठाकुर और सतीश भाऊ का 2 दिनों का रिमांड पुलिस को सौंपा है और इन 2 दिनों तक लगातार आरोपियों से विभिन्न तथ्यों के बारे में पूछताछ पुलिस कर रही है.
महाराष्ट्र से पुलिस ने किए साक्ष्य बरामद
पुलिस लगातार गेंगस्टर सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर से पूछताछ करने में जुटी हुई है तो वही मोबाइल टावर लोकेशन, मोबाइल डाटा को भी खंगालने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के बाद शहर में नामचीन और बड़े गुंडों ने शहर से दूरी बना ली है. पुलिस ने पिछले दिनों गैंगस्टर सतीश का 7 दिनों के लिए दिल्ली ले जाने के लिए रिमांड माग था. वही गैंगस्टर को दिल्ली नहीं ले जा पाए तो पुलिस ने उसके अन्य साथियों से महाराष्ट्र की कुछ जानकारी निकाली है और उनकी तफ्तीश करते हुए कई तरह के साक्ष्य भी बरामद किए हैं .वहीं दूसरी ओर पुलिस इलेक्ट्रॉनिक और अन्य इलेक्ट्रानिक एविडेंस भी गैंगस्टर के पास से जुटाने में जुटी हुई है.
शराब कारोबारियों के विवाद में घटना से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, अर्जुन ठाकुर पर भी दर्ज हो सकता है केस
पुलिस को नहीं दे रहे है सही जानकारी
बता दे गोली कांड की घटना को अंजाम देने के बाद सबसे पहले पुलिस ने सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर को ही गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों का पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश कर तीसरी बार रिमांड लिया है. अभी तक आरोपियों के द्वारा जो जानकारी पुलिस को दी गई है उसमें कई तरह की गड़बड़ियां है या फिर वह भ्रामक जानकारी पुलिस को दे रहे हैं जिसके कारण पुलिस अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है .वहीं इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी ठाकुर एके सिंह और अन्य आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं और उनके भी विभिन्न ठिकानों के बारे में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हेमू ठाकुर और अन्य आरोपी नेपाल भाग गए हैं जिसके कारण पुलिस उनके पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.