मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाइट कर्फ्यू: प्रतिष्ठानों को बंद कराने के लिए मैदान में उतरी पुलिस - Police takes up the front to shut

इंदौर में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम शहर में प्रतिष्ठानों को समय से बंद कराने के लिए खुद ही मोर्चा संभाला.

Police handled the front
पुलिस ने संभाला मोर्चा

By

Published : Mar 18, 2021, 12:38 AM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते इंदौर में लगाए गए नाइट कर्फ्यू में रात 10 बजे के बाद इंदौर में नजारा बिल्कुल अलग दिखाई दिया. जिला प्रशासन और पुलिस की टीम शहर में दुकानों को समय से बंद कराने के लिए एक ओर जहां मैदान में उतरी दिखाई दी, तो वहीं व्यापारी प्रतिष्ठान भी रात 10 बजे बंद होते दिखाई दिए. हालांकि इसके लिए पुलिस को कई जगहों पर सख्ती दिखाना पड़ी. इंदौर के प्रमुख बाजार और दुकानों को पुलिस बंद कराते दिखी.

पुलिस ने संभाला मोर्चा

इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बाद शासन के द्वारा नाइट कर्फ्यू करने की घोषणा की गई थी. नाइट कर्फ्यू के पहले दिन पुलिस को बाजार बंद कराने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ी. शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानों को बंद कराने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. कई जगहों पर दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कराई गई तो कई जगह पुलिस सख्ती करते हुए दिखाई दी. कर्फ्यू के पहले दिन पुलिस ने रात 10 बजे शहर के प्रमुख बाजारों को बंद करा दिया.

56 दुकान और सराफा बाजार में पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

शहर में देर रात तक संचालित होने वाले 56 दुकान और सराफा बाजार को बंद कराने के लिए पुलिस को खुद मोर्चा संभालना पड़ा. 10 बजते ही पुलिस के डायल 100 गाड़ियों के माध्यम से दुकानों को बंद करने का अनाउंसमेंट किया गया. लेकिन कई व्यापारी फिर भी नहीं माने. जिसके बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और कई जगहों पर पुलिस सख्ती करती करते हुए नजर आई. 56 दुकान पर पुलिस के आला अधिकारी और प्रशासन के आला अधिकारियों ने सख्ती से दुकानें बंद कराई और दुकानों के शटर बंद कराकर कर्मचारियों को रवाना किया.

प्रतिष्ठानों को बंद कराने के लिए मैदान में उतरी पुलिस

रात 10 से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा नाइट कर्फ्यू, जूलुस-मेले पर प्रतिबंध

कई जगहों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

कर्फ्यू से पहले पुलिस मास्क न पहनने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करती हुई भी नजर आई. इंदौर के 56 दुकान और सराफा बाजार देर रात तक खुले रहने वाले बाजारों में शामिल हैं. हालांकि यहां पर एसोसिएशन ने रात 10 बजने से पहले ही दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे. लेकिन फिर भी कई दुकानदार दुकानों को बंद कर कर नहीं रख रहे थे. जिसके बाद प्रशासन की सख्ती के आगे उन्हें भी झुकना पड़ा.

सड़कों पर चेकिंग पॉइंट

इंदौर में कर्फ्यू के पहले दिन प्रशासन ने सख्ती तो दिखाई गई. लेकिन प्रमुख बाजारों को छोड़कर अन्य जगहों पर प्रशासन की टीम गायब दिखी. हालांकि कर्फ्यू के पहले दिन पुलिस ने प्रमुख बाजारों को बंद कराकर सड़कों पर चेकिंग पॉइंट लगाएं. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में नाइट कर्फ्यू को लेकर और सख्ती पुलिस के द्वारा की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details