इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में होटल मैरियट में नाइट डीजे पार्टी को पुलिस ने केंसिल करवा दिया. शहर के कई युवक युवतियां वहां पहुंचे थे लेकिन इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने वहां पहुंचकर नाइट पार्टी नहीं होने दी. ऐसा करने की वजह बताते हुए पुलिस ने बताया कि इंदौर में जिस तरह से सीएए का विरोध और धारा 144 लगी है उसके अंतर्गत इस तरह का आयोजन नहीं किया जा सकता.
होटल में हो रही नाइट पार्टी को पुलिस ने करवाया बंद, सीएए की सुरक्षा का दिया हवाला - इंदौर में धारा 144
विजय नगर थाना पुलिस ने होटल मैरियट में होने वाली डीजे नाइट पार्टी को मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया, पुलिस इसके पीछे का कारण शहर में लगी धारा 144 बता रही है.
पार्टी की परमिशन के लिए आयोजकों ने पहले से पुलिस को पत्र लिखा था लेकिन अचानक से पुलिस ने पार्टी की परमिशन निरस्त कर दी और कार्यक्रम को बंद करवा दिया.इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में नाइट डीजे पार्टी का आयोजन इंदौर की मेरिट होटल में किया जा रहा था, जिसके लिए आयोजकों ने पहले से विजयनगर थाने सहित अन्य तरह की अनुमति के लिए पत्र लगा रखा था. जब देर रात पार्टी का आयोजन किया जा रहा था उसी समय पुलिस वहां पर आ पहुंची और पूरे कार्यक्रम को निरस्त कर दिया.
कार्यक्रम निरस्त की जानकारी आयोजकों को भी पुलिस ने आखिरी वक्त पर दी. परमिशन के लिए पहले से आवेदन व अन्य फॉर्मेलिटी पर पुलिस का कहना है कि सारी फॉर्मेलिटी तो आयोजकों के द्वारा पूरी कर ली गई थी, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है.