इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के विदुर नगर में बैंक में हुई लूट के मामले में पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला, फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग मिला है, जिसके जरिये बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
बैंक लूट के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, CCTV फुटेज से मिले कुछ सुराग - इंदौर
24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बैंक में हुई लूट के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जबकि पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में जुटी है और बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है, जिससे कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं.
रूचि वर्धन मिश्र
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बैंक में लूट के 24 घण्टे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन बदमाश अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जबकि पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें भी गठित की है. फिर भी पुलिस के हाथ खाली है.
वहीं, पुलिस की एक टीम शहर के बाहर भी भेजी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. पुलिस को बदमाशों के खिलाफ कई सुराग भी मिले हैं. उसी के आधार पर पुलिस बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दे रही है.
Last Updated : Jun 18, 2019, 10:36 PM IST