इंदौर।एक तरफ जिले में पुलिस कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर इस दौरान भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है. एक शराब तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसके पास से करीब 59 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त की गई.
आबकारी टीम ने 59 लीटर शराब पकड़ी
मुखबिर से सूचना मिलने आबकारी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की. निपनिया के एड्रेस टाउनशिप के फ्लैट नंबर-106 से और एक कार की तलाशी में करीब 59 लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद की गई. इस दौरान आरोपी के पास से शराब विक्रय के लिए लाइसेंस भी नहीं मिला, जिसके बाद पूरी शराब की बोतलें जब्त की गईं. वहीं आरोपी प्रतीक श्रीवास्तव के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है.