इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है .आरोपी क्षेत्र में ड्रग्स की डिलीवरी करता है. आरोपियों के कब्ज से पुलिस ने 15 लाख की एमडी ड्रग्स बरामद की है.
70 किलो की एमडी ड्रग्स का मामला
70 किलो एमडी ड्रग्स के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दे एमडी ड्रग्स के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने पूर्व में आरोपी इरफान और अरबाज खान को गिरफ्तार किया था. उनके पास से पुलिस ने 150 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की जिसकी कीमत 15 लाख थी. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में समीर नाम का एक व्यक्ति एमडी ड्रेस की खरीद-फरोख्त करता है .इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी समीर खान को गिरफ्तार किया. आरोपी इंदौर से भोपाल भागने की फिराक में था और झाबुआ टॉवर में किसी प्राइवेट बस में बैठकर भोपाल जाने की सूचना पुलिस को मिली थी.इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी समीर खान उर्फ को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो लाख की 20 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है.
37 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
आदतन अपराधी है आरोपी
आरोपी समीर ने बताया कि अरबाज और इरफान के पकड़ने के जाने के भोपाल भाग में सफल हुए . बाद में आरोपी फिर इंदौर आ गए फिर उसने इंदौर में ही आजाद नगर सदर बाजार आदि स्थानों पर फरारी काटी थी. आरोपी एमडी ड्रग्स देवास के किसी व्यक्ति से लाता था और इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था. आरोपी समीर खान आदतन अपराधी है. उसके ऊपर इंदौर शहर के कई थानों में मारपीट ,अवैध वसूली और शराब तस्करी सहित अन्य तरह के तकरीबन आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है.
तीन से अधिक आरोपी हो चुके है गिफ्तार
वहीं इस पूरे मामले में अभी तक इंदौर क्राइम ब्रांच में 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी कार्रवाई इंदौर क्राइम ब्रांच ने 70 किलो एमडी ड्रग्स के मामले में सबसे पहले हैदराबाद के वेद प्रकाश और टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से एक के बाद एक आरोपियों की धरपकड़ जारी है वहीं अभी भी कई आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित किया है और जल्दी उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा. क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले में अभी तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है और कई आरोपी पुलिस के रडार पर है जिन्हें एक के बाद एक पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी हुई है .