इंदौर। साइबर अपराधों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड के मामले अधिकतर हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ऑनलाक में फ्रॉड के लगभग 100 से अधिक मामले पुलिस दर्ज कर चुकी है. इन फ्रॉड में सबसे ज्यादा ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं. इन सबमें सबसे ज्यादा मामले ओएलएक्स, यूपीआई,ओटीपी, लिंक जिसमें कार्ड क्लोनिंग कर बैंकों से रुपए निकालने की शिकायत आई है. वहीं पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और ऐसे क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं जहां से कॉल किए जाते हैं.
बिहार से कॉल कर करते हैं 'कंगाल', पुलिस ने बनाया स्पेशल प्लान - ऑनलाइन ठगी आरोपी इंदौर
ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है. डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि चार अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने अलग-अलग चार टीमें गठित कर मामले की जांच सौंपी है. वहीं आम लोगों से अपील भी की है कि बैंक को संबंधित जानकारी किसी को भी ना दी जाए. वही पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन की अवधि में मोबाइल का सबसे ज्यादा उपयोग हुआ है. जिसका फायदा इन आरोपियों ने उठाया है, जो आसानी से भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं.
बता दें पिछले दिनों भी इंदौर पुलिस ने बिहार और आसपास के गांवों को चिन्हित किया था. जहां पर से बैठकर यह आरोपी इस तरह की ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं पुलिस अब अलग-अलग ऑनलाइन ठगी की वारदात को देखते हुए देश के अलग-अलग क्षेत्रों में इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई है.