इंदौर। सिमरोल पुलिस ने बीजेपी नेता हेमंत नेमा के मकान और एक ऑफिस को सील कर दिया. बताया जा रहा कि पिछले दिनों एक हत्या का मामला सामने आया था. पूरे ही मामले में सिमरोल पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. इसी सूचना के आधार पर सिमरोल पुलिस आज अन्नपूर्णा क्षेत्र में बीजेपी नेता के मकान पर जांच के लिए पहुंची थी.
घटना होली की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि होली के दिन इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक लाश मिली थी और जब लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया तो हत्या का मामला सामने आया. उस पूरे ही मामले में सिमरोल पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. इसी दौरान सिमरोल पुलिस को सूचना मिली कि जिस की लाश मिली है वह इंदौर के बीजेपी नेता का ड्राइवर बताया जा रहा है.