मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता के घर और ऑफिस को पुलिस ने किया सील, ड्राइवर की हत्या के मामले में कार्रवाई

इंदौर में एक हत्या के मामले में सिमरोल पुलिस ने बीजेपी नेता हेमंत नेमा के मकान और ऑफिस को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता के ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

BJP leader's house sealed
बीजेपी नेता का घर सील

By

Published : Mar 16, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 11:56 PM IST

इंदौर। सिमरोल पुलिस ने बीजेपी नेता हेमंत नेमा के मकान और एक ऑफिस को सील कर दिया. बताया जा रहा कि पिछले दिनों एक हत्या का मामला सामने आया था. पूरे ही मामले में सिमरोल पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. इसी सूचना के आधार पर सिमरोल पुलिस आज अन्नपूर्णा क्षेत्र में बीजेपी नेता के मकान पर जांच के लिए पहुंची थी.

बीजेपी नेता का घर सील

घटना होली की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि होली के दिन इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक लाश मिली थी और जब लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया तो हत्या का मामला सामने आया. उस पूरे ही मामले में सिमरोल पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. इसी दौरान सिमरोल पुलिस को सूचना मिली कि जिस की लाश मिली है वह इंदौर के बीजेपी नेता का ड्राइवर बताया जा रहा है.

इसी सूचना के आधार पर सिमरोल पुलिस आज अन्नपूर्णा क्षेत्र के बीजेपी नेता हेमंत नेमा के घर पहुंची और जांच पड़ताल की. जांच में कई तथ्य सामने आए. जिसके बाद सिमरोल पुलिस ने बीजेपी नेता हेमंत नेमा के मकान और एक ऑफिस को सील कर दिया.

वहीं इस पूरे ही मामले में जांच कर रहे अधिकारियों से भी जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन वह वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं जब पूरे मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तो उनका कहना था कि इस पूरे ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Mar 16, 2020, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details