मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली ग्राहक बनकर पुलिस ने सट्टेबाजों पर कसा शिकंजा, IPL मैच पर लगाते थे सट्टा - नकद जब्त

इंदौर और बैतूल में पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा लगाने वालों पर शिकंजा कसा. इंदौर में 2 और बैतूल में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

सट्टेबाजों पर पुलिस का कसा शिकंजा

By

Published : Apr 22, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 12:52 PM IST

इंदौर\बैतूल। लोकसभा चुनाव के बीच ही IPL भी चल रहे हैं. IPL मैच पर सट्टा लगाने की खबरें लगातार पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इंदौर और बैतूल में सट्टेबाजों पर शिकंजा कसा. इंदौर में पुलिस ने दो युवकों को 2 मोबाइल और 27 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं बैतूल में पुलिस ने करोड़ों रुपए की सट्टापट्टी के साथ 1 लाख 16 हजार रुपए जब्त किए हैं. यहां से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इंदौर में सट्टा खिलाने वालों का पर्दाफाश

इंदौर में पुलिस ने देर रात सट्टा फड़ पर छापेमारी कार्रवाई की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अनूप टॉकीज के पास घेराबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो युवकों को 2 मोबाइल और 27 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है.

सट्टेबाजों पर पुलिस का कसा शिकंजा

बैतूल में नकली ग्राहक बन पुलिस ने कसा शिकंजा

बैतूल में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने योजना बनाकर सट्टेबाजों को धर दबोचा है. पहले पुलिसकर्मी नकली ग्राहक बनकर 10 हजार का सट्टा लगाया. जिसकी रकम देने पहुंची टीम ने घेराबंदी कर सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से करोड़ों रुपये के सट्टापट्टी और 1 लाख 16 हजार रुपए कैश जब्त किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक आईपीएल सट्टे के बड़े रैकेट के खुलासा होने की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 22, 2019, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details