मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस ने फर्जी लूट का किया खुलासा, मोस्ट वांटेड के बेटे समेत तीन आरोपी गिरफ्तार - फर्जी लूट का खुलासा

इंदौर पुलिस ने एक फर्जी लूट का खुलासा किया है. इसके साथ ही एक दूसरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Three people arrested, including most wanted's son
मोस्ट वांटेड के बेटे सहित तीन लोग गिरफ्तार

By

Published : Sep 29, 2020, 10:32 PM IST

इंदौर।इंदौर पुलिस ने एक फर्जी लूट का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक धामनोद हाईवे पर एक व्यापारी से लूट हुई. जिसके बाद फरियादी ने डायल हंड्रेड पर घटना की सूचना दी. फरियादी ने पुलिस को बताया कि एक इनोवा कार द्वारा ओवरटेक कर 8 लाख रुपये लूट लिए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर महू के एसडीओपी और धामनोद के पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और फरियादी व्यापारी से पूछताछ शुरू की गई.

व्यापारी के मुताबिक उसके पास से कार में सवार बदमाशों ने आठ लाख लूट लिए. पुलिस ने व्यापारी की पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि एक लाख 60 हजार रूपये लूटे. जब दोनों ही पति-पत्नी लूट की घटना का सही जवाब नहीं दे पाए तो पुलिस ने दंपति के 10 वर्षीय बच्चे से पूछताछ की गई और उसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई.

फर्जी निकली लूट की वारदात

बच्चे ने पुलिस को बताया कि इनोवा गाड़ी के वाहन चालक द्वारा बार-बार पीछे से हॉर्न बजाया जा रहा था, लेकिन परिजनों द्वारा इनोवा गाड़ी को ओवरटेक के लिए जगह नहीं दी जा रही थी. जद्दोजहद करने के बाद इनोवा गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उसके बाद इनोवा गाड़ी में सवार लोगों ने उसके पिता के साथ अभद्रता की थी. जैसे ही बच्चे के द्वारा यह कहानी पुलिस को बताई गई तो पुलिस ने पूरे मामले में पिता को सच्चाई से रूबरू कराया गया. जिसके बाद जिस व्यापारी ने लूट की कहानी बताई थी, वो पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा, क्योंकि व्यापारी के साथ उसकी पत्नी व बच्चा भी था तो पुलिस ने सिर्फ चालानी कार्रवाई कर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया.

तीन बदमाश गिरफ्तार

वहीं इंदौर की किशनगंज पुलिस ने मोस्ट वांटेड आरोपी के बेटों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल बरामद की है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इंदौर की किशनगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक किसान की सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर ट्राली को धमका कर ले जा रहे हैं. सूचना के आधार पर मौके पर डायल हंड्रेड टीम पहुंची और तत्काल प्रभाव से बदमाशों को हिरासत में लिया और जब सख्ती से उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो पिस्तौल व कारतूस मिले. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने अन्य अधिकारियों को पूरे मामले की सूचना दी व आरोपियों को पकड़ कर थाने लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details