मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या - आरोपियों की धर-पकड़

इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने अंधे कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर इस हत्याकांड का खुलासा किया. जांच के दौरान ये पाया गया कि अवैध संबंध के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया है.

Revealing blind murder
अंधे कत्ल का खुलासा

By

Published : Dec 26, 2019, 10:50 PM IST

इंदौर । शहर की एरोड्रम पुलिस को अंधे कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल गई है. गौरतलब है कि आरोपियों ने पिछले दिनों अवैध संबंध के चलते एक हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

अंधे कत्ल का खुलासा


घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंबिका पुरी कॉलोनी की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कॉलोनी में 2 दिन पूर्व एक युवक की कपड़े से लिपटी हुई लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर-पकड़ की. इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने आसपास लगे तकरीबन 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ली.

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि एक आरोपी लाश को ठिकाने लगाकर ले जा रहा है. जिस गाड़ी के माध्यम से लाश को ठिकाने लगाया गया था, उस गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों को पूछताछ के लिए पकड़ा. उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की बात कबूल ली. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मृतक का उनके परिवार की किसी महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनमें से कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले से भी विभिन्न थानों में कई अपराध दर्ज है. इसके अलावा महिला भी पहले सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details