इंदौर।क्राइम ब्रांच ने 2019 में सिटीजन एप पर दर्ज हुई मोबाइल चोरी की शिकायतों का समाधान करते हुए करीब 150 चोरी हुए मोबाइल फोन लौटाए है. अपना चोरी हुआ मोबाइल पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पुलिस के इस काम के लिए लोगों उन्हें धन्यवाद भी कहा.
पुलिस ने लोगों को लौटाए चोरी हुए 150 मोबाइल, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग...
इंदौर में क्राइम ब्रांच ने चोरी हुए 150 मोबाइल फोन उनके वास्तिव मालिक को लौटाए. पुलिस ने ये सभी मामले सिटीजन एप पर दर्ज किए थे.
एसपी हेड क्वाटर सूरज वर्मा
एसपी हेड क्वाटर सूरज वर्मा ने बताया कि लोगों को उनके चोरी हुए सेल फोन लौटाए गए हैं. जिनकी कुल कीमत करीब 30 लाख रुपए है. एसपी हेड क्वार्टर ने बताया कि इससे पहले भी क्राइम ब्रांच ने साल 2019 में करीब 3 हजार मोबाइल फोन लोगों को लौटाए थे.
बता दें अगर किसी शख्स का मोबाइल या डॉक्यूमेंट चोरी हो जाता है, तो वह थाना जाए बिना ही सिटीजन एप के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकता है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू देती है.