इंदौर।विजय नगर क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट मामले में पुलिस ने रेस्क्यू कर चार युवतियों को बरामद किया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 युवतियों को पीथमपुर से और 2 युवतियों को इंदौर से बचाया है. बीते दिन शिकायत के बाद पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था, जिसमें बांग्लादेशी युवतियों को अवैध तरीके से भारत लाकर उन्हें देह व्यापार के गोरखधंधे में धकेल दिया जाता था. पुलिस ने बांग्लादेशी युवतियों की शिकायत पर गुजरात, महाराष्ट्र और बांग्लादेश के दलालों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
इंदौर सेक्स रैकेट मामला: पुलिस ने रेस्क्यू कर चार बांग्लादेशी युवतियों को बचाया, 10 आरोपी गिरफ्तार
बीते दिनों इंदौर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया था, इस मामले में पुलिस ने चार और युवतियों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया है. अब तक दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 20 युवतियों को गिरोह के चंगुल से बचा लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काज़ी ने बताया कि पहले रेस्क्यू की गई महिला से पूछताछ में पता चला कि कुछ महिलाओं को पीथमपुर और इंदौर में छुपा के रखा गया है. जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार युवतियों को बचा लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्स रैकेट चला रहे 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अब तक 20 युवतियों को गिरोह के चंगुल से बचा लिया गया है.
पुलिस ने रेस्क्यू की गई युवती से पूछताछ की तो पता चला कि साल 2009 में बांग्लादेश में युवती के माता-पिता की जान चली जाने के बाद कुछ युवक उसे नौकरी देने के बहाने मुंबई ले कर आ गए. मुंबई में युवती के साथ गलत काम किया और उसे 2012 में इंदौर के दलालों को बेच दिया. तभी से युवती आरोपियों के चंगुल में थी.