इंदौर।बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga Police Station Area) में सोमवार शाम किडनैप हुए दिल्ली के बायो डीजल व्यापारी (Bio Diesel Dealers in Delhi) को मंगलवार देर रात पुलिस ने छुड़ा लिया है. मामले में क्राइम ब्रांच ने शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) से जुड़े एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. व्यापारी के रिश्तेदारों ने इस मामले में मंगलवार को केस दर्ज कराया था. बायो डीजल व्यापारी पहले खुद भी शराब का काम करते थे, जिसे बाद में उसके बेटे ने अपने हिस्से में ले लिया था. बताया जा रहा है कि 25 लाख के लेनदेन के चलते व्यापारी का अपहरण किया था.
मुख्य आरोपी पूर्व विधायक का रिश्तेदार
पुलिस अधिक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि दिल्ली निवासी सिकंदर सचदेवा को घार जिले के कुक्षी की प्रिंस होटल से छुड़ा लिया. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों दिग्विजय रावत, दिनेश अलावा, करन अलावा और सुखराम कनेश को गिरफ्तार किया हैं. मुख्य आरोपी सुखराम कनेश शराब तस्कर है. वह आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करता है. उसका मुख्य ठिकाना अलीराजपुर है. आरोपी अलीराजपुर के पूर्व विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
एमपी-11 कार से पुलिस को मिली लीड
एएसपी शंशिकांत कनकने के मुताबिक, अपहरण इंदौर के दीपमाला ढाबे के पास हुआ था. पुलिस ने जांच शुरू की तो ढाबे से थोड़ी दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे सफेद रंग की कार जिसका नंबर एमपी-11 एमजे - 8888 था दिखाई दिया. इस नंबर के आधार पर पुलिस ने धार ओर आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया. पुलिस को जानकारी लगी कि अलीराजपुर के सुखराम और व्यापारी के बीच वर्षों से रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी.