इंदौर। फरार भू-माफिया चंपू अजमेरा की पत्नी योगिता अजमेरा को तेजाजी नगर पुलिस ने एक बार फिर रिमांड पर लिया है. तेजाजी नगर थाना में योगिता के खिलाफ दो महिलाओं की शिकायत पर प्लॉट बेचने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ करने के लिए योगिता को रिमांड पर लिया है.
भू-माफिया चंपू अजमेरा की पत्नी को पुलिस ने फिर लिया रिमांड पर, धोखाधड़ी के मामले में है आरोपी - indore
इंदौर शहर के तेजाजी नगर पुलिस ने भू-माफिया चंपू अजमेरा की पत्नी योगिता अजमेरा को एक बार फिर रिमांड पर लिया है. योगिता अजमेरा पर प्लॉट बेचने में धोखधड़ी करने का आरोप है.
पुलिस रिमांड पर योगिता अजमेरा
योगिता अजमेरा पर आरोप है कि, उसने दो महिलाओं से प्लॉट बेचने के नाम पर करीब 26 लाख रुपए ले लिए, लेकिन उन्हें प्लॉट नहीं दिया. इससे अलावा भी योगिता और उसके पति चंपू पर कई मामले दर्ज हैं. तेजाजी नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल योगिता का पति और मुख्य आरोपी चंपू अजमेरा फरार है. अगर आरोपी जल्द सरेंडर नहीं करता, तो उसकी संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है.
Last Updated : Feb 25, 2020, 9:58 PM IST