मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धोखाधड़ी के मामले में 10 साल बाद दर्ज हुई FIR, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने 10 साल की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला कनाडिया थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के साथ फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी का है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

indore police
इंदौर पुलिस

By

Published : Jul 21, 2021, 3:56 AM IST

इंदौर।शहरमें लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला कनाडिया थान क्षेत्र में एक डॉक्टर के साथ फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी का है. फिलहाल, डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.


दरअसल, शहर के एक नामी डॉक्टर के साथ फ्लैट के नाम पर ढाई करोड़ों की ठगी हुई है. बिल्डर लॉबी ने उन्हें 7 फ्लैट का सौदा किया और करोड़ों रुपए ले लिया. बाद में ना तो रुपए लौटाए ना ही फ्लैट सौंपा. जांच के बाद अब केस दर्ज किया गया है. पीड़ित डॉक्टर अनिल कुमार दशोरा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजू अग्निहोत्री और अशोक कुमार जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ढाई करोड़ रुपए में किया था 7 फ्लैट का सौदा
बता दें कि पुष्परत्न प्राइवेट लिमिटेड नाम से कनाडिया रोड पर आरोपियों का ऑफिस है, फरियादी डॉक्टर और उनके कुछ साथियों ने आरोपियों से 7 फ्लेट का सौदा ढाई करोड़ रुपए में किया था. एक फ्लैट 28 लाख रुपए का था. आरोपियों ने रुपए ले लिए लेकिन फ्लैट नहीं सौंपे, बताया जा रहा है कि पूरे मामले को लगभग 10 साल बीत चुके हैं. इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद अब पुलिस ने इस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

चोर की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अधेड़ को बेरहमी से पीटा, विभागीय जांच के आदेश

दस साल बाद दर्ज हुआ मामला
बता दें इस पूरे मामले में फरियादी डॉक्टर अनिल कुमार दशोरे ने पूरे मामले की शिकायत लगभग 10 साल पहले की थी, और काफी लंबे समय तक इंदौर की कनाडिया पुलिस ने पूरे मामले में जांच की. जांच में सभी आरोपी दोषी पाए गए. उसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू अग्निहोत्री और अशोक कुमार जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. 10 साल बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details