इंदौर।भंवरकुआं थाने के पीछे बीते दिन हिन्दू संगठनों ने एक संस्था पर लोगों को इकट्ठा कर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया. मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने जांच कर फिलहाल मामले में 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है. जिसमें से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
हिंदू संगठन के हंगामा करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भंवरकुआं थाने के पीछे सत्यप्रकाश संस्था में बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा देखा. इस दौरान कीरब डेढ़ सौ लोग जो अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से लाए गए थे. उन्हें क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने के आरोप लगे. मामले में पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों के हंगामा के बाद मौके पर पहुंच कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
लड़की की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
इस मामले में पुलिस ने प्रार्थना सभा में भाग लेने आई एक लड़की की शिकायत पर कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके मम्मी और पापा उसे नानी के घर ले जाने की बात कर यहां लाए. उसने इस प्रार्थना सभा से निकलने की कोशिश की, लेकिन वह लोग निकलने नहीं दे रहे थे. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है.
पढ़ें:इंदौर में लोगों के धर्म परिवर्तन की सूचना, हिंदु संगठनों का हंगामा
वहीं इस बारे में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां पर भोले-भाले ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर बुलाया गया. फिर धर्मांतरण करने की कोशिश की गई. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. सभी पक्षों का बयान भी लिया जा रहा है. संस्था का तर्क है कि यहां पर धर्म परिवर्तन नहीं कराया जाता.