मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मृत फर्जी लेफ्टिनेंट पर केस दर्ज, युवाओं को सेना में भर्ती कराने का देता था झांसा

बीते दिनों तेजाजी नगर में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस को मृतकों के पास से जब सेना के आई कार्ड मिले, तो मामला सामने आया. पुलिस के शक है कि ये सभी युवाओं को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे.

फर्जी लेफ्टिनेंट पर केस दर्ज

By

Published : Nov 4, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 1:27 PM IST

इंदौर। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले फर्जी लेफ्टिनेंट जयप्रकाश के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि बीते दिनों शहर के तेजाजी नगर में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जयप्रकाश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि जयप्रकाश एक सफाईकर्मी था, लेकिन वह खुद को आर्मी का अफसर बताकर लोगों से पैसे लेकर सेना में भर्ती कराने का झांसा देता था.

फर्जी लेफ्टिनेंट पर केस दर्ज

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले फर्जी लेफ्टिनेंट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मृतक जयप्रकाश खुद को आर्मी का अफसर बताता था. पुलिस को जयप्रकाश के पास से आर्मी की वर्दी भी मिली है.

बता दें कि सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस इस घटना की हादसे की तरह जांच कर रही थी, लेकिन मृतक आरोपियों के पास से मिले आईडी कार्ड की जब जांच की गई, तो ये सभी फर्जी निकले. जिससे इस केस को एक नई दिशा मिली और आरोपियों के घर की जांच करने पर कई ऐसे दस्तावेज जब्त हुए, जिसमें एक बड़े गिरोह के रूप में सक्रिय होने की बात सामने आई. फिलहाल घटना सामने आने के बाद सेना के अधिकारी सहित पुलिस जांच में जुट गई है.

Last Updated : Nov 4, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details