मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना अनुमति ढाबों में लोगों को खिलाया जा रहा था खाना, पुलिस ने की कर्रवाई

कोरोना कर्फ्यू के दौरान तेजाजी नगर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान देखा कि बायपास के कई ढाबा संचालक कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर लोगों को खाना खिला रहे हैं. जिनपर पुलिस ने कार्रवाई की.

Police registered a case of Corona curfew violation
बिना अनुमति ढाबों में लोगों को खिलाया जा रहा था खाना

By

Published : May 11, 2021, 12:10 PM IST

इंदौर।पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की, जहां तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति ढाबा संचालित किया जा रहा था. ढाबे को बाहर से बंद कर अंदर वाहन चालकों को खाना खिलाया जा रहा था. मामले में पुलिस ने करीब 20 से 25 लोगों को पकड़ा है. साथ ही ढाबा संचालक के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

बिना अनुमति ढाबों में लोगों को खिलाया जा रहा था खाना

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे ढाबा संचालक

तेजाजी नगर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान बाईपास के कई ढाबा संचालक पर कानूनी कार्रवाई की है. रविवार देर रात तक बिना अनुमति ढाबा पर लोगों को खाना खिलाया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.

बिना अनुमति ढाबों में लोगों को खिलाया जा रहा था खाना

बिना अनुमति के ढाबे पर खिलाया जा रहा था खाना

पुलिस ने बताया कि तेजाजी नगर को लगातार सूचना मिल रही थी, कि ढाबा संचालक बिना अनुमति वाहन चालकों को ढाबे के अंदर बैठाकर खाना खिला रहा है. जिस पर पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस जब बाईपास के ढाबों पर पहुंची, तो ढाबों को बाहर से बंद कर दिया गया. जब उनसे पूछताछ की गई, तो उनका कहना था कि प्रशासन कि गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है और ढाबों को बंद किया गया है, लेकिन जब पुलिस ने ढाबों के अंदर जाकर तलाशी ली, तो ढाबों के अंदर वाहन चालकों को बैठाकर खाना खिलाया जा रहा था. जिस पर पुलिस ने ढाबा संचालक के साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों पर कार्रवाई की.

पुलिस ने 20 से 25 लोगों को पकड़ा

बाइपास पर कई ढाबे हैं, जो चोरी छीपे नियमों को तोड़ रहे हैं. फिलहाल, तेजाजी नगर पुलिस ने बाइपास के पटियाला शाही ढाबे पर दबिश दी, तो यहां संचालक जगदीप बिना अनुमति वाहन चालकों को खाना खिला रहा था. पुलिस ने तकरीबन 20 से 25 लोगों को ढाबों पर खाना खाते हुए पकड़ा है और उनपर कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन के तहत कार्रवाई की है.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित पंचायतों में शुरू हुए भाप केंद्र, पढ़ें पूरी खबर

फिलहाल, पुलिस के कोरोना गाइडलाइन का शक्ति से पालन करवा रही है और जो भी कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. आने वाले दिनों में पुलिस और सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details