मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नींद आने की बात कहकर पुलिसकर्मी ने युवक की रिपोर्ट लिखने से किया इनकार, वीडियो वायरल

इंदौर के कनाड़िया थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे युवक को पुलिस ने नींद खराब न करने की बात कहकर वापस लौटा दिया. ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने सुबह आकर रिपोर्ट लिखवाने की बात कही.

पुलिसकर्मी ने रिपोर्ट लिखने से किया इनकार

By

Published : Jul 12, 2019, 8:17 PM IST

इंदौर। कनाड़िया थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे युवक को पुलिसकर्मी ने यह कहते हुए जाने को कह दिया, कि अभी उसे नींद आ रही है. सुबह थाने पहुंचे युवक को पुलिसकर्मी टेबल पर सोते मिले. फिलहाल उसने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद अधिकारियों तक बात पहुंच गई.

पुलिसकर्मी ने रिपोर्ट लिखने से किया इनकार


घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है बताया जा रहा है, अंकित गोड़ जो कि ई-कॉमर्स कंपनी के स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत है. गुरुवार शाम को वह परिवार के साथ ससुराल गए हुए थे. रात को पड़ोसियों के द्वारा उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी मिली.

युवक तुरंत घर पहुंचा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था. अलमारी से पचास हजार रुपये नगद और लाखों रुपए की ज्वेलरी गायब थी. घटना की शिकायत लेकर जब फरियादी थाने पहुंचा, तो पुलिसकर्मी ने ये कहते हुए रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया कि अभी वो सो रहा है. फिलहाल फरियादी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details