इंदौर।शहर में पुलिस कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के राजेन्द्र नगर पुलिस ने एक कार की तलाशी ली तो उसमें बीस लाख रुपए बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार चालक और 1 अन्य आरोपी को पकड़ कर उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की है. पुलिस को यह बीस लाख रुपए हवाला से संबंधित होने की आशंका है.
इंदौर में पुलिस ने एक कार से बरामद किए 20 लाख रुपए, 2 आरोपी अरेस्ट - चेकिंग पॉइंट इंदौर
इंदौर के राजेन्द्र नगर पुलिस ने एक कार की तलाशी ली तो उसमें बीस लाख रुपए बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार चालक और 1 अन्य आरोपी को पकड़ कर उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की है.
पढ़ें! चिताओं की लपट के बीच पानी के लिए तरसते निगमकर्मियों की दास्तान
दरअसल, राजेन्द्र नगर पुलिस ने बिजलपुर चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया हुआ था. जिसके बाद आरोपी पकड़े गए थे, आरोपियों का कहना था कि वह इन बीस लाख रुपए को धामनोद से लेकर इंदौर पहुंचे थे और बैंक में जमा करने जा रहे थे. वहीं, जब उनसे बीस लाख रुपयों से संबंधित किसी तरह का कोई प्रमाण और लेन-देन से संबंधित रिकॉर्ड मांगा गया तो वह आरोपियों के पास नहीं था. जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है.