मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे की हालत में युवती को थाने लेकर पहुंची पुलिस, परिजनों के किया सुपुर्द - युवती का अपहरण

लिव-इन में रहने वाली युवती को नशे की हालत में पुलिस थाने लेकर पहुंची, जिसके बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

Canadia Police Station Area
कनाडिया थाना क्षेत्र

By

Published : Mar 21, 2021, 8:25 AM IST

इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र से एक युवती का अपहरण करने का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने युवती को खोजने के लिए एक गार्डन के पास की बिल्डिंग में दबिश दी, जिसके बाद पीड़िता को पुलिस थाने लेकर पहुंची.

इंदौर क्राइम ब्रांच को एक युवती के अपहरण की सूचना मिली थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच, पलासिया पुलिस और कनाडिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक फ्लेट पर दबिश दी, लेकिन वहां पर वह नहीं मिली. इसके थोड़ी देर बाद नशे में युवती वहां पर आई, जिसके उपरांत पुलिस उसे लेकर थाने पर पहुंची. वहीं इस पूरे मामले में यह बात सामने आई कि युवती लिव-इन में रहती थी. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. विवाद के बाद युवती अचानक से गायब हो गई. इसके बाद उसकी सहेली ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी.

युवती के परिजनों को किया सुपुर्द
नशे में धुत युवती को पुलिस अपने साथ थाने लेकर आई. इसके बाद उनके परिजनों को तलाशा गया. इस जांच पड़ताल में यह बात आई है कि वह यूपी की रहने वाली है, जिसके बाद पूरे मामले की सूचना उसके परिजनों दी गई. फिलहाल युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details