मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर आत्महत्या का वीडियो डालने वाले तक पहुंची पुलिस - Police reached the person

राज्य साइबर सेल ने एक व्यक्ति को तलाश करने के बाद उसको आत्महत्या करने से पहले ही बचा लिया.

Indore News
Indore News

By

Published : Mar 4, 2021, 1:29 AM IST

इंदौर।पुणे पुलिस से सूचना के बाद राज्य साइबर सेल ने एक व्यक्ति को तलाश करने के बाद उसको आत्महत्या करने से पहले ही बचा लिया. फेसबुक पर आत्महत्या की पोस्ट डालने के बाद पुणे पुलिस सक्रिय हुई थी और उसके बाद उक्त व्यक्ति की लोकेशन इंदौर मिली थी और उसी के बाद पुणे पुलिस ने राज्य साइबर सेल से संपर्क किया और राज्य साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति तक पहुंची और उसे समझाइश दी.

साइबर सेल से मदद ली

पुणे के एक शायर ने फेसबुक पर आत्महत्या करने का खुद का एक वीडियो पोस्ट किया. इसकी जानकारी मिलने पर पुणे पुलिस सक्रिय हुई तो पता चला कि उसकी लोकेशन इंदौर है टीम ने साइबर सेल से संपर्क किया. साइबर सेल की टीम ने केवल आधे घंटे में उसे ढूंढ निकाला और समझाइश देकर जान बचाई. इस पर पुणे पुलिस ने साइबर सेल को धन्यवाद दिया. वहीं उक्त अकाउंट को ब्लॉक कर दिया, ताकि दूसरे लोग उसे देखकर ऐसी हरकत ना करें. साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह को पुणे की पिम्परी पुलिस ने सूचना दी थी कि उनके वहां रहने वाले एक नामी शायर ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है कि वह आत्महत्या करने वाला है. इस पर पुणे पुलिस हरकत में आई तो पता चला कि उसकी लोकेशन इंदौर है इस पर उन्होंने साइबर सेल से मदद मांगी. साइबर सेल के राम प्रकाश वाजपई आधे घंटे के अंदर उसकी लोकेशन जो एमआइजी थाना क्षेत्र में थी. ट्रेस कर एमआईजी पुलिस के साथ वहां पहुंचे और समझाइश देकर उसकी जान बचाई.

डंपर की टक्कर से ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की मौत

आत्महत्या की कोशिश

वहीं टायर का परिवार इंदौर का ही रहने वाला है. कुछ दिनों से वह आपसी लोगों से परेशान चल रहा था और कोरोना वायरस की हालत और खराब हो गई थी. इसके चलते वह आत्महत्या करना चाहता था और उसी से संबंधित एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया था और जब यह वीडियो पूर्ण पुलिस के हाथ लगा तो पूरे ही मामले में पूर्व पुलिस ने सक्रिय होकर राज्य साइबर सेल को सूचना दी और राज्य साइबर सेल ने संबंधित शायर की लोकेशन निकाल कर उसे समझाइए दी.

संजीवनी हेल्पलाइन

बता दें कि इंदौर पुलिस के द्वारा संजीवनी हेल्पलाइन भी चलाई जा रही है. जिस पर कॉल कर विभिन्न तरह की जानकारी दी जाती है. यह हेल्पलाइन आत्महत्या करने वाले व्यक्तियों को समझाइस के लिए ही शुरू की है. जहां पर पुलिस के द्वारा संबंधित व्यक्ति की काउंसलिंग की जाती है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुणे पुलिस की त्वरित सूचना व राज्य साइबर सेल के अधिकारियों के तत्काल पहुंचने के बाद एक व्यक्ति की जान बचाई जा सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details