इंदौर।पुणे पुलिस से सूचना के बाद राज्य साइबर सेल ने एक व्यक्ति को तलाश करने के बाद उसको आत्महत्या करने से पहले ही बचा लिया. फेसबुक पर आत्महत्या की पोस्ट डालने के बाद पुणे पुलिस सक्रिय हुई थी और उसके बाद उक्त व्यक्ति की लोकेशन इंदौर मिली थी और उसी के बाद पुणे पुलिस ने राज्य साइबर सेल से संपर्क किया और राज्य साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति तक पहुंची और उसे समझाइश दी.
साइबर सेल से मदद ली
पुणे के एक शायर ने फेसबुक पर आत्महत्या करने का खुद का एक वीडियो पोस्ट किया. इसकी जानकारी मिलने पर पुणे पुलिस सक्रिय हुई तो पता चला कि उसकी लोकेशन इंदौर है टीम ने साइबर सेल से संपर्क किया. साइबर सेल की टीम ने केवल आधे घंटे में उसे ढूंढ निकाला और समझाइश देकर जान बचाई. इस पर पुणे पुलिस ने साइबर सेल को धन्यवाद दिया. वहीं उक्त अकाउंट को ब्लॉक कर दिया, ताकि दूसरे लोग उसे देखकर ऐसी हरकत ना करें. साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह को पुणे की पिम्परी पुलिस ने सूचना दी थी कि उनके वहां रहने वाले एक नामी शायर ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है कि वह आत्महत्या करने वाला है. इस पर पुणे पुलिस हरकत में आई तो पता चला कि उसकी लोकेशन इंदौर है इस पर उन्होंने साइबर सेल से मदद मांगी. साइबर सेल के राम प्रकाश वाजपई आधे घंटे के अंदर उसकी लोकेशन जो एमआइजी थाना क्षेत्र में थी. ट्रेस कर एमआईजी पुलिस के साथ वहां पहुंचे और समझाइश देकर उसकी जान बचाई.