मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया बॉबी छाबड़ा के ठिकानों पर पहुंची पुलिस, जब्त किए दस्तावेज - भूमाफिया बॉबी छाबड़ा

इंदौर पुलिस ने भू- माफिया बॉबी छाबड़ा सख्ती दिखाई है, वहीं पुलिस ने छाबड़ा के फारुख गार्डन में रखे कबाड़ पर सर्चिंग शुरु की, जहां से कई दस्तावेज पुलिस को मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

police-reached-the-bases-of-land-mafia-bobby-chhabra
भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के ठिकानों पर पहुंची पुलिस

By

Published : Feb 27, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 10:57 PM IST

इंदौर। भू- माफिया बॉबी छाबड़ा पर इंदौर पुलिस लगातार शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. पूछताछ के दौरान कनाडिया पुलिस छाबड़ा को उसके पुराने गार्डन पर भी लेकर गई, जहां भारी मात्रा में कबाड़ का समान रखा हुआ था. पुलिस ने जब सर्चिंग अभियान शुरू किया तो, छाबड़ा ने कबाड़ में संस्था से संबंधित डॉक्यूमेंट छुपा रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

वहीं पुलिस को अंदेशा था कि, बॉबी छाबड़ा ने डॉक्यूमेंट अपने किसी परिचित के यहां छुपा कर रखा है, पुलिस को सूचना मिली की, फारुख गार्डन में बॉबी छाबड़ा ने अपने संस्थाओं से संबंधित डॉक्यूमेंट छुपा रखे हैं. जहां तक पुलिस नहीं पहुंच पाई, लेकिन कबाड़ में सर्चिंग की गई तो दस्तावेज मिल गए. फिलहाल पुलिस ने सभी दस्तावेजों को जब्त कर के जांच शुरु कर दी है.

Last Updated : Feb 27, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details