इंदौर।विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों आंटी सहित अन्य ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. वहीं इंदौर पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में चार दिनों की पूछताछ के बाद आंटी सहित अन्य आरोपियों को पुलिस दिल्ली और मुंबई जांच पड़ताल के लिए ले गई है. इस ऑपरेशन में एसटीएफ के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. उनके साथ दिल्ली और मुंबई जहां पर आंटी व अन्य आरोपियों ने जानकारी दी है, वहां पर नाइजीरियन लोगों की धरपकड़ के लिए छापेमार कार्रवाई की जा रही है.
4 दिनों से इंदौर की विजय नगर पुलिस सहित आला अधिकारी आंटी सहित अन्य ड्रग्स तस्करों से पूछताछ में जुटे हुए हैं. इस दौरान कई अहम जानकारियां पुलिस को पूछताछ में आरोपियों द्वारा दी गई है. आरोपियों को साथ लेकर पुलिस दिल्ली और मुंबई की ओर गई है. पिछले दिनों पूछताछ में आंटी सहित अन्य आरोपियों ने अवैध तरीके से ड्रग्स दिल्ली और मुंबई से लाने की बात कही थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस वहां पर छापामार कार्रवाई करने के लिए गई है. दिल्ली और मुंबई में आंटी सहित अन्य आरोपी नाइजीरियन के संपर्क में थे. उन्हीं नाइजीरियन के जरिए आंटी और दूसरे आरोपी ड्रग्स लेकर इंदौर सहित दूसरे शहरों में बेचते थे.
पिछले 4 दिनों से आरोपियों द्वारा कई तरह की जानकारी पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को साथ लेकर दिल्ली और मुंबई की ओर गई है. वहां पर लगातार छापामार कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
मकान के कागजात की तलाश में पहुंची टीम
वही आंटी जिस मकान में रहती थी, उस मकान के कागजातों की तलाश में भी पुलिस रजिस्टार ऑफिस पहुंची. इस दौरान कई तरह की आम जानकारियां पुलिस को मिली है. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का भी कहना है कि मकान फिलहाल पूर्व आईएएस अधिकारी का है. उन्होंने आंटी को किराए पर दिया था और बकायदा इसका रेंट एग्रीमेंट भी उनके द्वारा थाने पर जमा किया गया था. फिलहाल जिस तरह से अभी मकान को लेकर कई तरह की अफवाह बाजार में चल रही है, उस को ध्यान में रखते हुए मकान के कागजातों को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. आंटी की संपत्तियों की भी लगातार जांच पड़ताल की जा रही है. उसके विभिन्न बैंक अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है.
करवाई को देख आंटी का बेटा यश हुआ फरार