मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर ड्रग्स मामले में 'उड़ती आंटी' से पुलिस को मिली अहम जानकारी, कार्रवाई करने दिल्ली और मुंबई पहुंची टीम

इंदौर ड्रग्स मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ड्रग्स मामले की सरगना आंटी से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस आंटी से जुड़े तमाम दस्तावेज भी खंगाल रही है. कुछ जानकारी मिलने के बाद पुलिस दिल्ली और मुंबई छापामार कार्रवाई करने पुहंची है.

Aunty
आंटी

By

Published : Dec 15, 2020, 6:35 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 6:48 AM IST

इंदौर।विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों आंटी सहित अन्य ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. वहीं इंदौर पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में चार दिनों की पूछताछ के बाद आंटी सहित अन्य आरोपियों को पुलिस दिल्ली और मुंबई जांच पड़ताल के लिए ले गई है. इस ऑपरेशन में एसटीएफ के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. उनके साथ दिल्ली और मुंबई जहां पर आंटी व अन्य आरोपियों ने जानकारी दी है, वहां पर नाइजीरियन लोगों की धरपकड़ के लिए छापेमार कार्रवाई की जा रही है.

विजय खत्री,एसपी

4 दिनों से इंदौर की विजय नगर पुलिस सहित आला अधिकारी आंटी सहित अन्य ड्रग्स तस्करों से पूछताछ में जुटे हुए हैं. इस दौरान कई अहम जानकारियां पुलिस को पूछताछ में आरोपियों द्वारा दी गई है. आरोपियों को साथ लेकर पुलिस दिल्ली और मुंबई की ओर गई है. पिछले दिनों पूछताछ में आंटी सहित अन्य आरोपियों ने अवैध तरीके से ड्रग्स दिल्ली और मुंबई से लाने की बात कही थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस वहां पर छापामार कार्रवाई करने के लिए गई है. दिल्ली और मुंबई में आंटी सहित अन्य आरोपी नाइजीरियन के संपर्क में थे. उन्हीं नाइजीरियन के जरिए आंटी और दूसरे आरोपी ड्रग्स लेकर इंदौर सहित दूसरे शहरों में बेचते थे.

पिछले 4 दिनों से आरोपियों द्वारा कई तरह की जानकारी पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को साथ लेकर दिल्ली और मुंबई की ओर गई है. वहां पर लगातार छापामार कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

मकान के कागजात की तलाश में पहुंची टीम

वही आंटी जिस मकान में रहती थी, उस मकान के कागजातों की तलाश में भी पुलिस रजिस्टार ऑफिस पहुंची. इस दौरान कई तरह की आम जानकारियां पुलिस को मिली है. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का भी कहना है कि मकान फिलहाल पूर्व आईएएस अधिकारी का है. उन्होंने आंटी को किराए पर दिया था और बकायदा इसका रेंट एग्रीमेंट भी उनके द्वारा थाने पर जमा किया गया था. फिलहाल जिस तरह से अभी मकान को लेकर कई तरह की अफवाह बाजार में चल रही है, उस को ध्यान में रखते हुए मकान के कागजातों को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. आंटी की संपत्तियों की भी लगातार जांच पड़ताल की जा रही है. उसके विभिन्न बैंक अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है.

पुलिस को मिली अहम जानकारी

करवाई को देख आंटी का बेटा यश हुआ फरार

इस मामले में आंटी का बेटा यश जैन अभी पुलिस की गिरफ्त से लगातार फरार चल रहा है. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई जगह पर छापामार कार्रवाई भी की है. आंटी से भी यश के बारे में कई तरह की जानकारियां ली जा रही है. उसकी लगातार पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही यश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जिम संचालको की लेंगे बैठक

बता दें इस मले में पुलिस ने तीन जिम ट्रेनर को भी गिरफ्तार किया था. यह जिम ट्रेनर ही जिम में आने वाले युवक और युवतियों को विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर उन्हें ड्रग्स का आदि बनाते थे. अब पुलिस ऐहतियात के तौर पर इंदौर शहर के सभी जिम संचालकों की बैठक लेगी. उन्हें विशेष हिदायतें दी जाएगी कि वह ऐसे जिम ट्रेनर रखे जिनका कोई आपराधिक रिकार्ड ना हो. आने वाले दिनों में इंदौर के सभई संचालकों को बैठक कर कई तरह के दिशा-निर्देश भी पुलिस द्वारा जारी किए जाएंगे.

पीपी पोकर खेलने वाले 100 से ज्यादा रईसजादों से जुड़ी थी आंटी

पुलिस द्वारा आंटी के मोबाइल फोन की लगातार जांच पड़ताल की जा रही है. इस दौरान उसमें से कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं. आंटी पीपी पोकर खेलने वाले 100 से ज्यादा रईसजादों से जुड़ी हुई थी. वहीं उसका रोजाना पब आने वाली लड़कियों से भी सीधा संपर्क था. नशे के आदी युवक-युवतियों से कोडवर्ड में आंटी बात करती थी. वहीं कोकेन के लिए सी और एमडी के लिए एम कोड वर्ड बना रखे थे. पुलिस को आंटी की व्हाट्सएप चैटिंग और कॉल डिटेल में कई युवकों की जानकारी मिली है. जिन्हें आने वाले दिनों में पुलिस पूछताछ के लिए बुलाएगी.

इसके साथ ही पुलिस ने आंटी के एक फोन का डाटा भी निकाल लिया है. इस दौरान पुलिस को करीब 15 पेज से ज्यादा की व्हाट्सएप चैटिंग ऐसे लोगों से बातचीत का ब्यौरा मिला है, जो क्रिकेट और पीपी पोकर ऐप के जरिए जुआ खेलते थे. पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद जैद और निखिल कुमार नाम के युवक को पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया है. दोनों ही युवकों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों युवक एमडी ड्रग्स और अन्य तरह का नशा करते हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details