इंदौर। सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. लोगों को अलग-अलग तरीके से समझाइश देने के बाद अब पुलिस ने हाथों में लाठी थाम ली है. अब बिना वजह घऱ से निकलने वालों पर पुलिस जमकर लाठियां भांज रही है.
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर पुलिस भांज रही लाठियां - etv bharat news
इंदौर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस जमकर लाठियां बरसा रही है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस अब तक लोगों को समझा रही थी, लेकिन अब पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है.
इंदौर में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं, कोरोना की रोकथाम के लिए सबसे पहले पुलिस ने अलग-अलग प्रकार से संदेश देना शुरू किया, लेकिन फिर भी सड़कों पर लोग घूमते नजर आ रहे है. अब पुलिस इस मामले में और सख्ती अपना रही है. इंदौर में सड़कों पर निकलने वालों का स्वागत पुलिस लाठियों से कर रही है.
इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती लोगों से लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन करवाना है. मध्यप्रदेश में एक और जहां कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 2 हज़ार पार कर चुकी है, वहीं अकेले इंदौर में 1 हज़ार से अधिक मरीज हो चुके हैं. इदर 3 मई के बाद भी इंदौर में लॉक डाउन और कर्फ्यू को जारी रखने की बात कही जा रही है.