स्टार इंडिया एडवाइजरी कंपनी पर पुलिस का छापा, कई दिनों से मिल रही थी शिकायतें - Star India Advisory Company
स्टार इंडिया कंपनी के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंपनी के आफिस पर छापा मारा. पुलिस मामले की जांच के बाद ही खुलासे की बात कह रही है.
स्टार इंडिया एडवाइजरी कंपनी पर पुलिस का छापा
इंदौरI धोखाधड़ी के खिलाफ इंदौर पुलिस का अभियान जारी है. पिछले 15 दिनों से पुलिस ऐसी एडवाइजरी कंपनियों पर दबिश दे रही है, जिनके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इसी कड़़ी में इंदौर पुलिस ने छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में स्टार इंडिया एडवाइजरी कंपनी के ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की.