मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्पा सेंटर्स पर छापेमार कार्रवाई, अलग-अलग जगहों से 9 युवतियां और 8 युवक गिरफ्तार - आरोपी

इंदौर के लसूडिया और संयोगितागंज थाना इलाके में पुलिस ने दो स्पा सेंटर्स पर छापा मारा. इन दोनों स्पा सेंटर्स से पुलिस ने 9 युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार किया है.

पंकज दीक्षित, CSP, विजयनगर

By

Published : Apr 3, 2019, 2:43 AM IST

Updated : Apr 3, 2019, 7:51 AM IST

इंदौर। शहर में स्पा सेंटर्स और ब्यूटी पार्लक की आड़ में देह व्यापार के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को लसूडिया और संयोगितागंजथाना इलाके में पुलिस ने दो स्पा सेंटर्सपर छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने इन दोनों स्पा सेंटर्स से कुल9 युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बादआगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि रविवार को भी पुलिस नेभंवरकुआं इलाके में स्थित क्वीन स्पा एंड मसाज पार्लर पर कार्रवाई कर 5 युवक और 5 युवतियों को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को भी लसूडिया और संयोगितागंज थाना क्षेत्र में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

स्पा सेंटर्स पर छापा

ब्लू ओसियन स्पा एंड ब्यूटी सेंटर पर छापा

लसुडिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 स्थित होटल टेन इलेवन की दूसरी मंजिल पर संचालित किएजा रहे ब्लू ओसियन स्पा एंड ब्यूटी सेंटर पर छापा मारा है. पुलिस ने मौके से 5 युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तारकिया. 4 युवतियां और 4 युवक आपत्तिजनकहालतमें पाए गए थे. पार्लर की संचालिका को भी गिरफ्तारकिया गया. वहीं4 अन्ययुवक वेटिंग में थे. गिरफ्तार युवतियों से पूछताछ में पता चला है कि संचालिका द्वारा उन्हें 1 हजार रुपएदिएजाते थे, जबकि संचालिका ग्राहकों से 2 हजार रुपएवसूलती थी. यह पार्लर तकरीबन 6 महीने से संचालित हो रहा था.

क्रिस्टल ब्यूटी स्पा पर छापा

वहीं इसके बाद संयोगितागंज पुलिस ने शहर के पॉश इलाके जावर कंपाउंड स्थित क्रिस्टल ब्यूटी स्पा पर छापेमार कार्रवाई की है. यहां भी स्पा की आड़ में देह व्यापार किएजाने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके से पुलिस ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से कुछ युवक भागने में सफल हो गए. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : Apr 3, 2019, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details