इंदौर। इंदौर में पुलिस और जिला प्रशासन ने कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. छापेमार कार्रवाई 'सांझा लोकस्वामी' अखबार के मालिक जितेंद्र सोनी के कार्यालय पर भी हुई है. कार्रवाई के बाद पुलिस ने अखबार के दफ्तर को सील कर दिया है.
इंदौर में एक अखबार के दफ्तर सहित कई जगहों पर छापे - सांझा लोकस्वामी' अखबार
इंदौर में पुलिस और जिला प्रशासन ने कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. छापेमार कार्रवाई 'सांझा लोकस्वामी' अखबार के मालिक जितेंद्र सोनी के कार्यालय पर भी हुई है.
वहीं जब मीडियाकर्मियों ने एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह से छापेमार कार्रवाई को लेकर सवाल किये तो उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. बता दें कि पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कलेक्टर और एसपी के द्वारा रेसीडेंसी कोठी पर बैठकर की जा रही थी. लेकिन जिस तरह से 'सांझा लोकस्वामी' अखबार के मालिक के यहां छापेमारी हुई है उससे मीडिया की आजादी पर भी सवाल उठ रहे हैं.
गौरतलब है कि 'साझां लोकस्वामी' अखबार ने हाल ही में हनीट्रैप मामले से जुड़े कुछ अहम खुलासे करते हुए वीडियो जारी किये थे.