इंदौर।जिले में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की खुडैल पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी. इस दौरान बड़ी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई है. मौके से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि एक आरोपी भाग भी निकला है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि यह आरोपी लंबे समय से कच्ची शराब बेच रहे थे. वहीं पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.
कच्ची शराब बनाते पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
दरअसल, इन्दौर की खुडैल पुलिस को मुखबिर ने अवैध कच्ची शराब बनाने के कारखाने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने करीब आठ दिन तक ग्रामीणों की ड्रेस में विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से लेकर जंगल तक में पुलिसकर्मी डटे रहे. वहीं जब पुलिस को दोबारा सूचना मिली कि एक जंगल के क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का कारखाना संचालित हो रहा है. वैसे ही पुलिस ने योजना बनाई. और कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथ 3 आरोपियों को पकड़ लिया. हालांकि एक आरोपी फरार भी है जिसकी तलाश की जा रही है. यह सभी आरोपी बहुत ही शातिर हैं और समय-समय पर कच्ची शराब के कारखाने को बंद कर देते थे ताकि किसी को शक न हो.
मौके से सामान भी जब्त