मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर - इंदौर न्यूज

इंदौर में पुलिस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर अतिरिक्त बल लगाया है. देर रात हुड़दंग मचाने वाले लोगों और पबों पर भी इंदौर पुलिस की खास तौर पर निगाह रहेगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस भी तैनात की गई हैं.

police prepared for new year celebration in indore
रुचिवर्धन मिश्र

By

Published : Dec 31, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 11:21 PM IST

इंदौर। पुलिस ने 31 फर्स्ट की नाइट होने वाले जश्नों को लेकर अपनी सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है. इंदौर पुलिस ने इसके चलते कई जगहों पर अतिरिक्त बल भी लगाया है. देर रात तक खुले रहने वाले पब और हुड़दंग मचाने वालों पर इंदौर पुलिस की नरजर रहेगी.

हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जहां कई लोगों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, तो वहीं इंदौर पुलिस ने भी सेलिब्रेशन के दौरान होने वाली विभिन्न तरह की गतिविधियों पर नजर रखेगी. निगरानी के लिए एक विशेष दल बनाया है. इंदौर पुलिस ने विभिन्न जगह को भी चिन्हित किया है, जहां पर देर रात तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाता है.

शहर को देखते हुए इंदौर पुलिस ने अतिरिक्त बल लगाया है वहीं देर रात हुड़दंग मचाने वालों पर भी इंदौर पुलिस की खास तौर पर निगाह रहेगी. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस भी देर रात तक विभिन्न जगहों पर तैनात रहेगी.

तीन सवारी वाहन चलाने वालों पर इंदौर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. देर रात तक चालू रहने वाले पबों पर भी सख्त कार्रवाई इंदौर पुलिस के द्वारा की जाएगी. इसी के साथ रात 12 बजे बड़ी संख्या में शहवासी खजराना गणेश के दर्शन करने के लिए भी पहुंचते हैं, इसी के चलते यहां पर भी इंदौर पुलिस के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं.

बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग भी इंदौर पुलिस के द्वारा की जाएगी. शहर में आने वाले जितने भी रास्ते हैं. वहां पर चेकिंग दल बनाया गया है जो बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग करेगा.

इंदौर पुलिस ने थर्टी फर्स्ट को होने वाले जश्न को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया है. वहीं कई क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है जो देर रात तक शहर की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे.

Last Updated : Dec 31, 2019, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details