मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: युवक की हत्या के बाद बढ़ा तनाव, मौके पर पांच थानों की पुलिस तैनात - इंदौर न्यूज

इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इस मामले में एतिहात के तौर पर पांच थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है.

5 police stations deployed in Gandhinagar area
गांधीनगर क्षेत्र में 5 थानों की पुलिस बल तैनात

By

Published : Aug 19, 2020, 2:06 PM IST

इंदौर। शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एतिहात के तौर पर पांच थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है.

गांधीनगर क्षेत्र में 5 थानों की पुलिस बल तैनात
गांधी नगर थाना क्षेत्र में कल दोपहर छेड़छाड़ के बाद एक युवक की हत्या का मामला सामने आया. मृतक दिलीप नगर का रहने वाला बताया जा रहा है, वो अपने घर के सामने रह रही एक लड़की को भगा कर ले गया था. युवती के परिजनों ने युवक की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. मृतक दो दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था. रिहाई के बाद युवक घर लौटा उसके बाद लड़की के परिजनों को कमेंट कर परेशान करने लगा. जिसको लेकर लड़की के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, लेकिन परिजनों के गुस्से को देखते हुए एतिहात के तौर पर पांच थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. वहीं आला अधिकारियों ने थाना प्रभारी सहित पुलिस बल को सख्त चेतावनी दी है कि, कुछ गड़बड़ होती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details