इंदौर। जिले में भी वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. गुरुवार को इंदौर में पुलिस के फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगने का काम शुरू हुआ. जिसमें इंदौर के आईजी एवं डीआईजी सहित पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाए गए.
इंदौर जिले के पुलिस विभाग में भी गुरुवार से पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इंदौर में अभी एसएफ के जवानों को वैक्सीन लगाई गई है. अब इस प्रक्रिया को गुरुवार से पुलिस विभाग में शुरू किया गया है. डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों को वैक्सीन का टीका लगाने का प्रक्रिया की जा रही है. सबसे पहले उन पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनकी उम्र 50 से ऊपर है. वहीं दूसरा वैक्सीन का डोज भी इन ही पुलिस कर्मियों को लगाया जाएगा.