मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईजी-डीआईजी समेत पुलिसकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

शहर में गुरुवार को आईजी और डीआईजी समेत कई पुलिसकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया. वहीं सबसे पहले उन पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनकी उम्र 50 से ऊपर है.

Corona vaccine officials
कोरोना का टीका लगवाते अधिकारी

By

Published : Feb 12, 2021, 2:03 AM IST

इंदौर। जिले में भी वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. गुरुवार को इंदौर में पुलिस के फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगने का काम शुरू हुआ. जिसमें इंदौर के आईजी एवं डीआईजी सहित पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाए गए.

पुलिसकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

इंदौर जिले के पुलिस विभाग में भी गुरुवार से पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इंदौर में अभी एसएफ के जवानों को वैक्सीन लगाई गई है. अब इस प्रक्रिया को गुरुवार से पुलिस विभाग में शुरू किया गया है. डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों को वैक्सीन का टीका लगाने का प्रक्रिया की जा रही है. सबसे पहले उन पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनकी उम्र 50 से ऊपर है. वहीं दूसरा वैक्सीन का डोज भी इन ही पुलिस कर्मियों को लगाया जाएगा.

आईजी, डीआईजी ने भी लगवाई वैक्सीन

इंदौर रेंज के आईजी और डीआईजी ने भी वैक्सीन लगवाई है. इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में डॉक्टरों के माध्यम से वैक्सीन लगवाई और इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का वैक्सीन हीं एक मात्र साधन है तथा इसे बिना डर के लगवाया जाए. वहीं आने वाले दिनों में कई और पुलिसकर्मी भी वैक्सीन लगाएंगे. वहीं इंदौर डीआईजी ने यह भी कहा कि मुझे कब टीका लग गया, मुझे पता भी नहीं चला. डीआईजी का यह भी कहना है कि टीके से किसी तरह की घबराने की भी जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details