मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परशुराम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के रूट पर पुलिस को आपत्ति, कहा- यात्रा मार्ग बदलकर फिर करें आवेदन - ब्राह्मण समाज में नाराजगी

हर साल 3 मई को परशुराम जन्मोत्सव के तहत इंदौर में ब्राह्मण समाज द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार शहर के माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आयोजकों को अनुमति देने से मना कर दिया. इसके पीछे तर्क दिया कि यात्रा मार्ग में एक वर्ग विशेष का धार्मिक स्थल है. अतः यात्रा मार्ग में परिवर्तन कर एक बार फिर आवेदन करें. पुलिस के इस रवैये से ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. (Parashuram's birth anniversary in Indore) (Police object to route of procession)

Parashuram's birth anniversary in Indore
शोभायात्रा के रूट पर पुलिस को आपत्ति

By

Published : Apr 23, 2022, 1:51 PM IST

इंदौर। अक्षय तृतीया के अवसर पर परशुराम जन्मोत्सव के तहत इंदौर में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज द्वारा विभिन्न तरह के आयोजन किए जाते हैं. इंदौर के ब्राह्मण समाज द्वारा बड़ा गणपति चौराहा से परशुराम मंदिर तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाता है. आयोजनकर्ताओं ने अनुमति के लिए पुलिस प्रशासन के समक्ष आवेदन दिया और यात्रा मार्ग की जानकारी दी. इसके बाद यात्रा मार्ग पर एक धर्म विशेष का धार्मिक स्थल होने के कारण पुलिस प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.

ब्राह्मण समाज में नाराजगी :पुलिस विभाग ने आयोजनकर्ताओं से कहा है कि यात्रा मार्ग में परिवर्तन कर फिर से आवेदन दें. पुलिस ने कहा कि नए आवेदन में यात्रा मार्ग में भी धर्म विशेष के धार्मिक स्थलों का ध्यान रखा जाए. पुलिस के इस रवैये से ब्राह्मण समाज नाराज है. समाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया. सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के अध्यक्ष विकास अवस्थी का कहना है अनुमति के लिए मल्हारगंज थाने पर अप्लाई किया गया था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यात्रा मार्ग के दौरान एक धर्म विशेष का धार्मिक स्थल है. अतः यात्रा मार्ग में संशोधन किया जाए. उसके बाद यात्रा को अनुमति दी जाएगी.

पुलिस पर तंज कसा :सर्व ब्राह्मण युवा परिषद ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया और एक पोस्टर जारी करते हुए पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर तंज भी कसा है. साथ ही एक पोस्टर रिलीज करते हुए ब्राह्मण समाज के अन्य पदाधिकारियों से पूछा है कि जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने धर्म विशेष के धार्मिक स्थल होने के कारण अनुमति देने से इनकार किया है तो क्या वैकल्पिक मार्ग से अनुमति के लिए आवेदन करना चाहिए.

पूर्व सीएम कमलनाथ बोले - 67 करोड़ बोनस बांटने के लिए 20-25 करोड़ इवेंट के नाम पर फूंक दिए

पुलिस बोली- शांति से मनाएं सभी पर्व :पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि शांति के साथ इंदौर में सभी पर्व और धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. आयोजन की अनुमति को लेकर जब कमिश्नर से सवाल किए गए तो उनका कहना है कि जब भी इस तरह के अनुमति के लिए थाना स्तर पर प्रयास किए जाएंगे तो पहले थाना प्रभारी व थाना पुलिस संबंधित रूट का निरीक्षण करेगी और फिर वहां पर मौजूद अन्य धर्म और समाज के लोगों से चर्चा कर समझाइश देगी. इस दौरान यदि किसी तरह की कोई परिस्थिति निर्मित होती है तो उसे तुरंत सुलझाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details