इंदौर। अक्षय तृतीया के अवसर पर परशुराम जन्मोत्सव के तहत इंदौर में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज द्वारा विभिन्न तरह के आयोजन किए जाते हैं. इंदौर के ब्राह्मण समाज द्वारा बड़ा गणपति चौराहा से परशुराम मंदिर तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाता है. आयोजनकर्ताओं ने अनुमति के लिए पुलिस प्रशासन के समक्ष आवेदन दिया और यात्रा मार्ग की जानकारी दी. इसके बाद यात्रा मार्ग पर एक धर्म विशेष का धार्मिक स्थल होने के कारण पुलिस प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.
ब्राह्मण समाज में नाराजगी :पुलिस विभाग ने आयोजनकर्ताओं से कहा है कि यात्रा मार्ग में परिवर्तन कर फिर से आवेदन दें. पुलिस ने कहा कि नए आवेदन में यात्रा मार्ग में भी धर्म विशेष के धार्मिक स्थलों का ध्यान रखा जाए. पुलिस के इस रवैये से ब्राह्मण समाज नाराज है. समाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया. सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के अध्यक्ष विकास अवस्थी का कहना है अनुमति के लिए मल्हारगंज थाने पर अप्लाई किया गया था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यात्रा मार्ग के दौरान एक धर्म विशेष का धार्मिक स्थल है. अतः यात्रा मार्ग में संशोधन किया जाए. उसके बाद यात्रा को अनुमति दी जाएगी.