मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MY अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाली महिला अब तक फरार, आखिर कब पुलिस करेगी गिरफ्तार?

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में 20 दिन पहले हुई बच्चा चोरी की वारदात में पुलिस अब तक आरोपी महिला का पता नहीं लगा पाई है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी महिला को पकड़ लिया जाएगा.

Sanyogitganj Police Station
बच्चा चोरी

By

Published : Dec 13, 2020, 10:12 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एमवाय हॉस्पिटल से 15 नवंबर को एक बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया था. इस पूरे ही मामले के सामने आने के बाद पुलिस के द्वारा आरोपी महिला को पकड़ने के लिए कई तरह की योजना बनाई गई थी. उसमें पुलिस कामयाब रही. घटना के पांच दिन बाद ही बच्चा चोर महिला ने बच्चे को संयोगितागंज थाने के बाहर छोड़ दिया और खुद फरार हो गई.

वहीं घटना को आज 20 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस महिला चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं खुद एसपी स्तर के अधिकारी का भी कहना है कि अभी जांच ठंडी नहीं हुई है और मामला गर्म है. जल्द ही महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्या है मामला

घटना 15 नवंबर की है. 15 नवंबर को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रानी ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया था. जन्म देने के थोड़ी ही देर बाद नर्स की ड्रेस में एक महिला नवजात बच्चे को चुराकर हॉस्पिटल से गायब हो गई थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे और उन्हीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई थी.

पढ़ें-एमवाय हॉस्पिटल में दो महिलाओं ने दिया बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम, घटना सीसीटीवी में कैद

पांचवे दिन थाने के बाहर मिला बच्चा

करीब चार दिनों तक पुलिस महिला को इंदौर शहर के अलग-अलग जगहों पर तलाशा गया, लेकिन आरोपी महिला ने बच्चे को संयोगितागंज थाने के बाहर पांचवें दिन छोड़ दिया और खुद फिर पुलिस को चैलेंज देते हुए गायब हुई. वहीं थाने के बाहर बच्चे छोड़ने से लेकर वहां से जाते हुए भी कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आए. जिसके मुताबिक पुलिस लगातार आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन घटना को हुए आज 20 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस की जांच अब धीमी नजर आ रही है.

पढ़ें-बच्चा चोरी करने वाली महिला का वीडियो वायरल, पुलिस ने की 20 हजार रुपए इनाम की घोषणा

एसपी के बयान से लगा ठंडी पड़ गई है जांच

फिलहाल बच्चा चोरी के मामले में एसपी विजय खत्री से बात की तो उनका कहना था कि पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बच्चा मिलने के बाद पुलिस की जांच ठंडी पड़ गई है तो उनका कहना था कि पुलिस की जांच पूरी तरीके से गर्म है और जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-आखिर मिला गया एमवाय अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा, थाना परिसर में नवजात को छोड़ फिर गायब हुई युवती

खुद एसपी का भी मानना है कि थाने से जाने तक के ही सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले है वह किस दिशा में गई है इसकी जानकारी पुलिस को अभी तक नहीं लगी है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस उसको गिरफ्तार करने का दावा कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात भी कर रही है.

फिलहाल एसपी के द्वारा किस आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के दावे किए जा रहे हैं यह तो आने वाले समय में ही देखा जाएगा. अब देखना होगा कि पुलिस बच्चा चोर महिला को कब तक गिरफ्तार करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details