मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीछे पड़ गई पुलिस, अब नहीं चलेगी माफियागिरी

भू-माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है. इस अभियान में पुलिस ने कई लोगों को चिह्नित किया है. कई भूमाफिया फरार चल रहे हैं.

land mafia under scanner
भूमाफिया की खैर नहीं

By

Published : Feb 26, 2021, 10:17 PM IST

इंदौर। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भू- माफियाओं के खिलाफ बड़े अभियान की शुरुआत की है, जिसमें पुलिस ने कई भू-माफियाओं के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं, तो कई फरार चल रहे हैं. बताया जा रहा है इस सहकारिता विभाग के अधिकारी इस मामले में पुलिस की कोई मदद नहीं कर रहे हैं.

आम आदमी बन रहा शिकार

जानकारी के मुताबिक, सहकारिता विभाग ने विभिन्न गृह निर्माण संस्थाओं के नियम और कायदों को ताक पर रखकर कई जगहों पर कॉलोनियों को हटाने की अनुमति दी. कई संस्थाओं ने कई तरह के घोटाले कर आम आदमी को परेशान किया है. इसी को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में आई. विभिन्न गृह निर्माण संस्था के माध्यम से ऐसे भू-माफियाओं को पुलिस ने चिह्नित किया है, जिन्होंने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है. इस मामले में सहकारिता विभाग के अधिकारी पुलिस की किसी तरह की मदद नहीं कर रहे.

सहकारिता विभाग नहीं कर रहा पुलिस की मदद

फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने भू माफिया की संपत्ति को जब्त कर ईडी और आयकर विभाग को मामले की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि अगर सहकारिता विभाग के अधिकारी पुलिस की मदद नहीं करेंगे, तो आने वाले दिनों में इस पूरे मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details