इंदौर।कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के क्राइम ब्रांच दफ्तर में भी कोरोना में अपनी दस्तक दे दी है. बता दे कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी यहां पर पदस्थ संक्रमित हुआ है. जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. बता दे पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच में एक पुलिसकर्मी को सर्दी जुकाम हुआ था. जिसका कोरोना का टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आयी है. जिसमें पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. उसको देखते हुए उसके साथ जो अन्य पुलिसकर्मी संपर्क में थे उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है.
कोरोना ने क्राइम ब्रांच में दी दस्तक, एक पुलिसकर्मी हुआ संक्रमित - इंदौर क्राइम ब्रांच
इंदौर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, इंदौर क्राइम ब्रांच भी इससे अछुता नहीं है. क्राइम ब्रांच में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. एक पुलिसकर्मी कोरोनावायरस प्रभावित हुआ है. जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं उसके संपर्क में आने वाले आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है.
इंदौर क्राइम ब्रांच
जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुआ है, उससे संपर्क में कई अधिकारी भी लगातार संपर्क में बने हुए थे. फिलहाल आने वाले समय में देखा जाएगा कि इंदौर में किस तरह कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन व्यवस्था करता है. संक्रमित मरीज को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
Last Updated : Jul 17, 2020, 12:51 AM IST