इंदौर। जिले में आगामी 16, 17 और 18 अक्टूबर मेग्नीफीसेंट इन्वेस्टर समिट-2019 का आयोजन होने वाला है, जिसकी तैयारियों को लेकर व सुरक्षा व्यवस्थाओं को अपडेट करते हुए इंदौर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है, जिस स्थान पर समिट का आयोजन की जाएगा उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. साथ ही इसे लेकर आला अधिकारियों ने एक प्लान तैयार कर उसे जल्द ही लागू करने की बात कही है.
मेग्नीफीसेंट इन्वेस्टर समिट-2019: सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, सीसीटीवी कैमरों से भी होगी निगरानी - समिट मैग्नीफिसेंट
इंदौर में आगामी दिनों में प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा समिट मैग्नीफिसेंट होने वाला है जिसकी तैयारियों को लेकर व सुरक्षा व्यवस्थाओं को अपडेट करते हुए इंदौर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों ने एक प्लान तैयार कर उसे जल्द ही लागू करने की बात कही है.
![मेग्नीफीसेंट इन्वेस्टर समिट-2019: सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, सीसीटीवी कैमरों से भी होगी निगरानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4721286-thumbnail-3x2-img.jpg)
मेग्नीफीसेंट समिट को लेकर पुलिस ने बनाया प्लान
मेग्नीफीसेंट इन्वेस्टर समिट-2019: सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
वही एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए आला अधिकारियों के साथ एक सुरक्षा बल मौजूद रहेगा, समिट में देश और विदेश के कई उद्योगपतियों के साथ मंत्री भी शामिल होंगे, जिनकी सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए इंदौर पुलिस ने काफी संख्या में पुलिस बल लगाने की योजना बनाई है, वहीं आसपास सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी.
Last Updated : Oct 11, 2019, 7:53 PM IST