इंदौर| बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत की सूचना मिलने पर उनके कार्यालय पर समर्थक जश्न मना रहे थे. इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार्यालय के बाहर हर्ष फायर कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है. अब पुलिस कार्यालय के बाहर और आसपास के दफ्तरों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान कर रही है.
आकाश को नहीं मिल रहा विवादों से अवकाश, रिहाई के बाद हर्ष फायर ने बढ़ाई मुश्किलः VIDEO - इंदौर
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिलने पर जश्न के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनके कार्यालय के बाहर हर्ष फायर किया था, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस आरोपी को तलाश रही है.
![आकाश को नहीं मिल रहा विवादों से अवकाश, रिहाई के बाद हर्ष फायर ने बढ़ाई मुश्किलः VIDEO](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3716173-thumbnail-3x2-fire.jpg)
आकाश को नहीं मिल रहा विवादों से अवकाश
आकाश को नहीं मिल रहा विवादों से अवकाश
पुलिस के मुताबिक, हर्ष फायर करना भी अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में जल्द ही आरोपी का पता लगाकर फायर आर्म्स का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
इन सबके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले निगम अधिकारी से मारपीट पर आकाश विजयवर्गीय को जेल तक जाना पड़ा था, उसके बाद आकाश विजयवर्गीय के कार्यालय के बाहर हुए हर्ष फायर ने नया विवाद खड़ा कर दिया है.