इंदौर। लॉकडाउन के बाद से इंदौर में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों इंदौर IG ने पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्रीय गुंडों की धरपकड़ के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए थे. इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए छत्रीपुरा पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में अभियान चलाया और कई गुंडों की धरपकड़ की.
PPE किट पहनकर गुंडों की धरपकड़ PPE किट में दिखे पुलिसकर्मी
इंदौर IG के निर्देशों पर काम करते हुए पूरे इंदौर के थाना प्रभारी क्षेत्रीय गुंडों की धरपकड़ में जुटे हुए हैं. इसी तरह का एक अभियान इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में चलाया. छत्रीपुरा पुलिस ने अपने क्षेत्र के कुख्यात गुंडों की धरपकड़ की. बता दें पुलिस जब गुंडों की धरपकड़ करने गई थी तो PPE किट पहनी हुई थी, जिससे रहवासियों को लगा कि डॉक्टरों का दल जांच करने पहुंचा है, इस वजह से क्षेत्रीय गुंडे भागे नहीं और उन्हें पुलिस ने आसानी से पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-नगर निगम ने 8 हजार पथकर विक्रेताओं का किया सर्वे, शासन की योजनाओं का मिलेगा लाभ
बता दें, इंदौर पुलिस पूरे शहर में इस तरह का अभियान चला रही है. वहीं गुंडों को पकड़कर उन्हें समझाइश दी जा रही है और जिनके अपराध का ग्राफ लगातार सामने आ रहा है, उन गुंडों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. जब से लॉकडाउन खुला है तब से ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसलिए बढ़ते हुए चोरी और लूट के ग्राफ को देखते हुए IG ने अधिकारियों को गुंडों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के लिस्टेड गुंडों की धरपकड़ की योजना में जुटे हुए हैं.