इंदौर।शहर के हीरा नगर थाने में पदस्थ पुलिस जवान ओम प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. रेप पीड़िता की शिकायत पर हीरा नगर थाना पुलिस ने ही जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया. दरअसल पीड़िता का कहना है कि आरोपी बाबू के साथ पुलिस जवान ओम प्रकाश ने भी उसका दुष्कर्म किया था. इससे पहले पीड़िता ने पुलिस प्रशासन पर जवान के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने के भी आरोप लगाए थे.
जिस थाने में पदस्थ था जवान अब उसी की सलाखों के पीछे, रेप पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तारी - पुलिस पर रेप के आरोप
इंदौर में रेप पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने इंदौर के हीरा नगर थाने में पदस्थ पुलिस जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
murder: इंदौर में चरित्र शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या
बता दें, कुछ दिन पहले ही पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिली थी. पीड़िता ने अपने बयानों में आरोपी के साथ पुलिस जवान द्वारा भी घटना को अंजाम देने के आरोप लगाए थे. पीड़िता ठीक उसी थाने में शिकायत करने पहुंची थी, जहां पर आरोपी पुलिसकर्मी पदस्थ था. शुरू में महिला के आरोप थे कि पुलिस जवान के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है. हालांकि बाद में फिर प्रकरण दर्ज कर लिया गया. इधर मामले में एएसपी शशिकांत कनकने का कहना है कि महिला की शिकायत पर पुलिस जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब सभी आरोपियों से मामले में बारीकी से पूछताछ की जाएगी.