मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस करवा रही लॉकडाउन का सख्ती से पालन, वन विभाग ने सीमाओं पर संभाला मोर्चा - कोरोना वायरस

डेंजर जोन में चल रहा इंदौर शहर में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदौर वन विभाग शहर के बाहरी सीमाओं की सुरक्षा कर रही है तो वहीं लॉकडाउन की जिम्मेदारी पुलिस निभा रही है. किसी भी व्यक्ति को शहर से जाने और आने की छूट नही है.

Strictly follow lockdown
लॉकडाउन का सख्ती से पालन

By

Published : Apr 25, 2020, 12:06 AM IST

इंदौर। कोरोना का कहर इंदौर में लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंदौर वन विभाग भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहा है. शहर की सीमाओं पर भी जांच जारी है. लॉकडाउन का पालन करवाने की जवाबदारी पुलिस ने संभाल रखी है. वहीं बाहरी सीमाओं से कोई भी व्यक्ति शहर के अंदर और बाहर जाने की जिम्मेदारी वन विभाग ने संभाल रखी है.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन

वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जल्दी सुबह से ही इन्दौर की विभिन्न सीमाओं के चेकिंग पॉइंट पर तैनात हो जाते हैं और हर एक गाड़ी की चेकिंग की जाती है. लॉकडाउन का पालन नही करने वालों को मौके पर ही उठक-बैठक की सजा दी जाती है. अधिकारी काफी सतर्कता से ड्यूटी कर रहे हैं.

वाहनों की अच्छी तरह से चेकिंग करने के बाद ही इन्हें शहर के अंदर आने दिया जा रहा है. शहर के बाहर उन्हीं लोगों को जाने दिया जाता है, जिनकों प्रशासन ने पास दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details