मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप मामले की हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस, जल्द उठेगा आरोपियों के चेहरे से नकाब - Police is investigating matter of Honey Trap

एसआईटी सदस्य और एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र हनी ट्रैप की आरोपी आरती दयाल से पूछताछ के लिए महिला थाने पहुंची.

एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र

By

Published : Sep 26, 2019, 3:22 PM IST

इंदौर। हनी ट्रैप मामला दोहरी जांच के दौर से गुजर रहा है. एक ओर इंदौर पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. वहीं पूरे मामले में एसआईटी भी अपने स्तर पर तफ्तीश कर रही है. इस बीच एसआईटी सदस्य और एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र मामले से जुड़ी आरोपी आरती दयाल से पूछताछ के लिए महिला थाने पहुंची.

हनी ट्रैप मामले की आरोपी आरती दयाल से पूछताछ

हनी ट्रैप मामला लगातार प्रदेश की राजनीति में सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं पिछले कई दिनों से हनीट्रैप मामले में कई तरह के कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है. हनीट्रैप मामले की आरोपी आरती दयाल पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही थी, जिसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई.

एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र से बातचीत के दौरान आरोपी ने एसएसपी को कई तरह की जानकारी दी है. जिस पर आगामी दिनों में जांच पड़ताल की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि हनी ट्रैप मामले में लगातार कई तरह के कनेक्शन निकलकर आ रहे हैं, उन्हें भी आगे खोला जाएगा. इसके साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है. पुलिस आरोपी को भोपाल, छतरपुर ले जाकर मामले की जांच पड़ताल करेगी.

बता दें कि इस पूरे मामले में आरती दयाल सहित दो अन्य युवकों के खिलाफ हनीट्रैप मामले में पुलिस जांच कर रही है. इसके साथ एक छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मानव तस्करी का मामला भी दर्ज किया है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले में हर एंगल से जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details