मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को किया गिरफ्तार, एक करोड़ के आभूषण भी जब्त - undefined

पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ के सोने चांदी के जेवरात भी जब्त किए हैं.

Police have arrested the accused for committing theft of crores
करोड़ों की चोरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jan 11, 2020, 6:49 PM IST

इंदौर। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को इंदौर पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब एक करोड़ के सोने चांदी के जेवरात भी जब्त किए हैं. घटना इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र स्थित पुष्कर होटल में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपियों को पकड़ने के लिए आंध्र प्रदेश में डेरा डाला.

करोड़ों की चोरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

वहीं मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी आंध्र प्रदेश में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है, जिसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने पर आरोपी ने होटल में हो रही लगातार चोरी का गुनाह कबूल लिया. वहीं आरोपी ने बताया कि वह जब भी इंदौर जाता था पुष्कर होटल में ही रुकता था और इसी दौरान उसने कई कमरों की डुप्लीकेट चाबी भी बना ली थी, जिनके माध्यम से वह दूसरों के कमरों में जाकर उनका सामान चोरी कर लेता था.फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी और सामान जब्त कर लिया है, वहीं पुलिस आरोपी से कई अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details