इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को महज 4 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर आगे की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि मुसाखेड़ी में रहने वाले राजेंद्र पर आरोपियों ने हमला कर दिया था. हमले के दौरान आरोपी जीवन ने राजेंद्र पर चाकुओं से कई वार भी कर दिए थे, आरोपियों ने बीच-बचाव करने वाले दो और लोगों को भी घायल कर दिया था. घायलों को इलाज के लिए एमवॉय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.