मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थप्पड़ मारने पर युवक का हुआ था मर्डर, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - mp news

हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों ही आरोपियों को पुलिस ने महज 4 घंटे में पकड़ लिया है.

थप्पड़ मारने पर युवक का हुआ था मर्डर

By

Published : Jul 15, 2019, 11:43 PM IST

इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को महज 4 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि मुसाखेड़ी में रहने वाले राजेंद्र पर आरोपियों ने हमला कर दिया था. हमले के दौरान आरोपी जीवन ने राजेंद्र पर चाकुओं से कई वार भी कर दिए थे, आरोपियों ने बीच-बचाव करने वाले दो और लोगों को भी घायल कर दिया था. घायलों को इलाज के लिए एमवॉय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

थप्पड़ मारने पर युवक का हुआ था मर्डर

हमले में घायल राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी. वारदात के बाद जीवन समेत सभी आरोपी मौके से भाग निकले थे. पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों के मुताबिक राजेंद्र ने जीवन को किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया था. इस बात से नाराज जीवन ने बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ राजेंद्र के घर गया. इस दौरान दोनों में विवाद हो गया और जीवन ने राजेंद्र की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details