मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली, आरोपियों पर इनाम की घोषणा

इंदौर शहर में बढ़ते चोरी, डकैती और लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए डीआईजी ने शहर के सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं.

Police hands empty in robbery case
लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली

By

Published : Feb 9, 2021, 11:01 PM IST

इंदौर। जिले के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में बीती रात को मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए इनाम की घोषणा भी की गई है.

वहीं पुलिस देर रात से ही आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई थी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर भी पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला.

घटनाओं को रोकने के लिए लगाए जाएं सीसीटीवी

बता दें कि इंदौर शहर में एक के बाद एक कई तरह की घटनाएं सामने आ रही है और बदमाश बेखौफ लूट, डकैती और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं इन बढ़ती घटनाओं को लेकर इंदौर डीआईजी ने कहा कि इन घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे. प्राइवेट कैंपस हो या फिर दुकान या अन्य जगह सभी जगह सीसीटीवी लगाया जाए. सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस आरोपियों तक आसानी से पहुंच जाती है, तो वहीं सजा दिलवाने में भी यह एक मुख्य सबूत के तौर पर काम आता है. फिलहाल डीआईजी ने शहर के सभी लोगों से आग्रह किया है कि बढ़ती घटनाओं से बचने के लिए वह अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक सीसीटीवी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details