इंदौर। शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र में एक बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया, रो- रो कर बच्चे का बुरा हाल हो गया. बच्चे को रोता देख किसी ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंचे आरक्षक ने बच्चे को खिलौना दिलाकर चुप करवाया, साथ ही थाने लाकर उसकी मां से मिलाया. दरअसल, सर्राफा क्षेत्र भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां दिन भर में लाखों की संख्या में लोग आते हैं. भीड़भाड़ होने की वजह से अक्सर बच्चे गुम जाते हैं.
इंदौर के सर्राफा बाजार में गुमे हुए बच्चे को पुलिस ने मां से मिलाया - बच्चे को को थाने ले आई पुलिस
इंदौर के सर्राफा बाजार में गुम हुए बच्चे को पुलिस की मदद से उसकी मां से मिलवाया गया. सर्राफा बाजार में बच्चे भीड़-भाड़ होने की वजह से बिछड़ जाते हैं.
बाजार में गु्मे बच्चे को थाने ले आई पुलिस
लेकिन पुलिस की सजगता की वजह से अब तक कई बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है. थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बताया कि, यहां पर निगरानी करने वाले आरक्षकों को बच्चों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं, अभी तक तीन बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाया गया है.
Last Updated : Feb 9, 2020, 12:15 PM IST